SCO के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, PM मोदी ने भेजा था न्योता

PM Modi invites Xi Jinping : भारत की मेजबानी में होने वाले SCO के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे।

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 01:07 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 01:07 PM IST

PM Modi invites Xi Jinping

नई दिल्ली : PM Modi invites Xi Jinping : अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे। आज एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने अबसे कुछ देर पहले अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग चार जुलाई को एससीओ के प्रमुखों की 23वीं परिषद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Prices: इस शहर में महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के नए रेट… 

पीएम मोदी ने भेजा था न्योता

PM Modi invites Xi Jinping : आपको बताते चलें कि भारत की मेजबानी में होने वाले SCO Online summit 2023 में शी के हिस्सा लेने के बारे में यह पहली आधिकारिक घोषणा है। दरअसल भारत, SCO का मौजूदा अध्यक्ष होने के नाते शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। SCO एक प्रभावशाली आर्थिक व सुरक्षा संगठन है, जो सबसे बड़े अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक के रूप में उभरा है।

SCO की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी। भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने।

यह भी पढ़ें : मां बनने वाली है IAS टीना डाबी, छुट्टी के लिए सरकार को लिखा लेटर, फैंस को जल्द मिलेगी गुड न्यूज 

बीजिंग में दिखा भारत का दम- चीन में खुला ‘मिनी इंडिया’ भवन

PM Modi invites Xi Jinping : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गत मंगलवार को यहां एससीओ सचिवालय में ‘नयी दिल्ली भवन’ का उद्घाटन किया था और इसे ‘मिनी इंडिया’ करार देते हुए कहा था कि इससे देश की संस्कृति की बेहतर समझ विकसित होगी। उन्होंने कहा था, ‘आपको भारत की कलात्मक परंपरा और सांस्कृतिक पहचान से रू-ब-रू कराने के लिए भवन को पूरे भारत के समृद्ध वास्तुशिल्प कौशल का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट ‘पैटर्न’ और रूपांकनों के साथ तैयार किया गया है।’

यह भी पढ़ें : सावन 2023 : भगवान शिव जी की पूजा में वर्जित हैं ये चीजें, भूल से भी न चढ़ाएं, वरना झेलना पड़ सकता है कष्ट 

G20 के लिए भी तैयार है देश

PM Modi invites Xi Jinping : एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन पिछले साल उज्बेकिस्तान के समरकंद में किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन सहित संगठन के सभी शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया था। भारत, सितंबर में G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा, जिसके लिए शी और पुतिन के अलावा संगठन के अन्य सभी नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें