मां बनने वाली है IAS टीना डाबी, छुट्टी के लिए सरकार को लिखा लेटर, फैंस को जल्द मिलेगी गुड न्यूज

IAS Tina Dabi pregnant : मिली जानकारी के अनुसार, टीना डाबी आने वाले सितंबर माह में टीना अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 12:31 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 12:31 PM IST

जयपुर : IAS Tina Dabi pregnant : IAS टीना डाबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। टीना डाबी अपने फैसलों और अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। एक बार फिर IAS टीना डाबी सुर्ख़ियों में हैं। इस बार वजह ऐसी है कि आप भी खुशियों से झूम उठेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुचर्चित कलेक्टर टीना डाबी के घर में नया मेहमान आने वाला है।

यह भी पढ़ें : सावधान..! राजधानी में सक्रिय है बंधक बनाकर लूटने वाला गिरोह, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार 

मां बनने वाली है टीना डाबी

IAS Tina Dabi pregnant : मिली जानकारी के अनुसार, टीना डाबी आने वाले सितंबर माह में टीना अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उनके लंबी-चौड़े फैन क्लब के लिए यह काफी खुशियों वाली खबर है। वर्तमान में प्रेग्नेंसी को देखते हुए जैसलमेर की जिलाधिकारी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें जयपुर में फिलहाल नाॅन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। उसके बाद वे आगामी दिनों में मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) पर जाएंगी।

बीते साल अप्रैल में आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शादी करने के बाद टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। इस महिला अफसर के गर्भवती होने का खुलासा गत माह उस समय हुआ था, जब वो अपने जिले में विस्थापित पाकिस्तानी नागरिकों से मिलने पहुंची थीं। दरअसल, पाकिस्तानी बुजुर्ग महिलाओं ने कलेक्टर टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दिया था। इस पर टीना डाबी खिलखिला कर हंस पड़ी थीं और उन्होंने कहा कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझतीं। लेकिन पाकिस्तानी विस्थापित महिलाएं उन्हें लगातार बेटा होने का आशीर्वाद दे रही थीं।

यह भी पढ़ें : सावन 2023 : भगवान शिव जी की पूजा में वर्जित हैं ये चीजें, भूल से भी न चढ़ाएं, वरना झेलना पड़ सकता है कष्ट 

छुट्टी के लिए सरकार को लिखा पत्र

IAS Tina Dabi pregnant : वहीं, दूसरी तरफ जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए बताया, राज्य सरकार को पत्र लिखकर राजधानी जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है, ताकि इस परिस्थितियों में काम का ज्यादा प्रेशर न हो। हालांकि, आगामी दिनों में टीना जल्द ही मैटेरनिटी लीव पर जाएंगी।

ट्रांसफर को लेकर टीना ने कही ये बात

टीना डाबी ने कहा कि आगामी 2-3 दिन में आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम आने की संभावना है। जब तक ट्रांसफर लिस्ट नहीं आती, तब तक वो जैसलमेर कलेक्टर का काम करती रहेंगी।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक शरद पवार की बेटी की धाक, आज मना रहीं अपना 54वां जन्मदिन 

पूरी की घर जानें की तयारी

IAS Tina Dabi pregnant : उधर, जुटाई गई जानकारी के अनुसार कलेक्टर टीना डाबी ने जैसलमेर से जयपुर जाने की पूरी तैयारी कर ली है। महिला अधिकारी ने अपना घरेलू सामान भी पैक करके जयपुर भिजवा दिया है। आईएएस टीना को उम्मीद है कि 1-2 दिन के अंदर ही उनके ट्रांसफर के ऑर्डर आ जाएंगे। फिलहाल वो अपने घर में बने दफ्तर से जरूरी कामकाज और फाइलों के निस्तारण का कार्य कर रही हैं। साथ ही जरूरी मीटिंग्स में भी हिस्सा ले रही हैं।

पिछले साल संभाला था जैसलमेर कलेक्टर का पद

बता दें कि जैसलमेर में भी कलेक्टर के पद पर रहते हुए आईएएस टीना ने कई बेहतरीन कार्य किए हैं। खासकर डेजर्ट फेस्टिवल के आयोजन में भी कई नवाचार कर देशी-विदेशी सैलानियों को आनंदित कर दिया था।

यह भी पढ़ें : World Asteroid Day 2023: 115 वर्ष पहले ‘महाविनाश’ से बची थी धरती, क्षुद्रग्रह के ये रहस्य आज भी हैं अनसुलझे 

महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए किए कई काम

IAS Tina Dabi pregnant : इसके अलावा, जैसलमेर में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और महिला शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ कई कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दिसंबर माह से 3 माह के लिए एक विशेष अभियान भी आयोजित किया था, जिसके भी परिणाम काफी सकारात्मक रहे थे। इसके अलावा अन्य कई बेहरीन कार्यों में कलेक्टर डाबी ने जैसलमेर में अपनी छाप छोड़ी है।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी टीना डाबी सोशल मीडिया में बहुत पॉपुलर हैं। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स उनको फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर 16 लाख, ट्विटर पर 4.50 लाख और फेसबुक पर टीना डाबी के 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें