E-Passport: भारत में शुरू हुआ चिप वाला ई-पासपोर्ट, मोबाइल से अप्लाई करने के लिए करें ये काम, जानिए सबसे आसान तरीका |

E-Passport: भारत में शुरू हुआ चिप वाला ई-पासपोर्ट, मोबाइल से अप्लाई करने के लिए करें ये काम, जानिए सबसे आसान तरीका

E-Passport: भारत में शुरू हुआ चिप वाला ई-पासपोर्ट, मोबाइल से अप्लाई करने के लिए करें ये काम, जानिए सबसे आसान तरीका

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 04:29 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 4:29 pm IST

नई दिल्ली: E-Passport अब आपका पासपोर्ट सिर्फ कागज का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि एक स्मार्ट और हाई-टेक आइडेंटिटी बन चुका है! जी हां, भारत ने आधिकारिक तौर पर ई-पासपोर्ट (E-Passport) जारी करने की शुरुआत कर दी है। इस नए सिस्टम के साथ अब भारत भी अमेरिका, कनाडा, जापान, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे 120 से ज्यादा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो पहले से ई-पासपोर्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Read More: Sambhal Masjid Survey Case: संभल मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की मुस्लिम पक्ष की पुनर्विचार याचिका 

E-Passport ई-पासपोर्ट क्या है?

ई-पासपोर्ट असल में दिखने में तो पुराने पासपोर्ट जैसा ही है, लेकिन इसके अंदर एक RFID चिप और एंटीना लगा होता है। इसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स के साथ-साथ बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे फिंगरप्रिंट और फेस स्कैन डेटा) भी स्टोर रहती है। पासपोर्ट के कवर पर आपको एक छोटा सा गोल्डन ई-पासपोर्ट सिंबल नजर आएगा – जो यह बताता है कि आपका पासपोर्ट डिजिटल रूप से सक्षम है।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Angry Video: पीएचई के सब इंजीनियर पर सख्त हुए CM साय.. कहा, “उठाकर सस्पेंड कर देंगे, मजाक मत समझो’.. देखें Video

मोबाइल से ऐसे करें ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन

अपने फोन के इंटरनेट ब्राउजर की मदद से passportindia.gov.in पर जाएं।
अब सबसे पहले खुद को रजिस्टर्ड करें और अपने लॉग-इन आईडी से पोर्टल पर लॉग-इन करें।
अब Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport विकल्प पर क्लिक करें।
यानी यदि आप पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो Fresh विकल्प, नहीं तो Reissue विकल्प पर जाएं।
सभी मांगी गई जानकारी भरें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें। आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी और इसे सेव कर लें।
तय तारीख पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) में जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करें। प्रोसेस और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका ई-पासपोर्ट आपके पते पर आ जाएगा।

ई-पासपोर्ट क्या है और इसमें कौन-सी चिप होती है?

ई-पासपोर्ट में RFID चिप लगी होती है, जो आपकी पर्सनल और बायोमेट्रिक डिटेल्स को डिजिटल तरीके से स्टोर करती है।

क्या ई-पासपोर्ट बनवाना ज़रूरी है?

जब भी आप नया पासपोर्ट बनवाएंगे या रिन्यू कराएंगे, तो आपको ई-पासपोर्ट ही मिलेगा। मौजूदा पासपोर्ट अभी भी वैध रहेगा।

ई-पासपोर्ट से इमिग्रेशन कैसे आसान होगा?

इसमें लगे बायोमेट्रिक डेटा की मदद से फास्ट स्कैनिंग और वेरिफिकेशन होगा, जिससे लाइन में कम समय लगेगा।