बलात्कार पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, ग्रामीणों के तानों से परेशान होकर उठाया ये कदम

बलात्कार पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, ग्रामीणों के तानों से परेशान होकर उठाया ये कदम

  •  
  • Publish Date - November 20, 2020 / 08:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

चित्रकूट (उप्र), 20 नवंबर (भाषा) जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और फिर गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराने वाली एक 21 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- मोदी, भूटान के प्रधानमंत्री ने रूपे कार्ड के दूसरे चरण का संयुक्त उ…

पीड़िता ने सुसाइड नोट में ग्रामीणों के तानों से परेशान होकर और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाने का जिक्र किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि छात्रा ने मारकुंडी थाने में 13 नवंबर को गांव के युवक सुरेंद्र दुबे के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और उसके चार परिजनों पर आठ माह पूर्व शादी की बातचीत के बहाने अपने घर बुलाकर जबरन गोलियां खिलाकर गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में जांच के आदेश के खिलाफ मेनका की अर्जी …

उन्होंने बताया कि 21 वर्षीय छात्रा ने बुधवार को अपने घर में दुपट्टे से फांसी का फंदा कसकर आत्महत्या की कोशिश की । लेकिन परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया ।

अधिकारी ने बताया कि लड़की ने यह कदम उठाने से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिस पर उसने ग्रामीणों के तानों से परेशान होकर और पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न किये जाने से क्षुब्ध होने पर आत्महत्या किये जाने का जिक्र किया है। यह सुसाइड नोट पुलिस के पास है।

Read More News: बसपा सु​प्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

मारकुंडी के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमेशचन्द्र ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने बुधवार को बेहोशी की हालत में छात्रा को इलाज के लिए मानिकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती करवाया है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है, फिलहाल अभी इलाज चल रहा है।

एसएचओ ने बताया कि छात्रा द्वारा आरोपित सुरेंद्र दुबे और उसके परिवार के चार अन्य सदस्य घर से भागे हुए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मामले की जांच मऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुबोध गौतम कर रहे हैं।’

Read More News: किसानों को बड़ी राहत, प्रदेश में खुलेंगे 103 नए धान खरीदी केंद्र, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश