पश्चिम बंगाल के मंत्री पर बम हमला मामले में सीआईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल के मंत्री पर बम हमला मामले में सीआईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

कोलकाता, 26 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सीआईडी ने मुर्शिदाबाद के निम्तिता रेलवे स्टेशन पर किए गए बम हमले में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन और 20 अन्य लोगों के घायल होने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि दोनों पर विस्फोटक पदार्थ कानून, 1908 और हत्या के प्रयास समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।’’

सीआईडी के अधिकारी जांच के तहत राज्य में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक और राज्य के श्रम मंत्री हुसैन 17 फरवरी को करीब 10 बजे रात में कोलकाता जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी यह विस्फोट हुआ, जिसमें वह और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

वरिष्ठ तृणमूल नेता और अन्य घायलों का शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा