स्कूल पर लापरवाही का आरोप, क्लासमेट की एक गलती से बच्ची के जीवन में छा गया अंधेरा

Classmate pokes pencil in girl's eye, school accused of negligence क्लासमेट की एक गलती से बच्ची के जीवन में छा गया अंधेरा

  •  
  • Publish Date - October 21, 2022 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Classmate pokes pencil in girl's eye

Classmate pokes pencil in girl’s eye: चंडीगढ़। लुधियाना के स्कूल में पहली क्लास की बच्ची की आंख में क्लासमेट ने पेंसिल मार दी, जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है, जिसके बाद डॉक्टर ने बच्ची की आंख की सर्जरी तो करवा दी है लेकिन रोशनी वापस आएगी या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।

उधर बच्ची के अभिवावकों ने इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Read more: UPSC क्लियर होते ही गर्लफ्रेंड ने कर दिया ऐसा कांड, लड़के ने Video में बयां किया दर्द-ए-दास्तां

बच्ची के पिता शरद सूद का कहना है कि उनकी बेटी डीएवी स्कूल में पहली क्लास में पढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बीते गुरुवार को उन्हें स्कूल से फोन आया कि उनकी बेटी की आंख में हाथ लगने से दर्द हो रहा है और वह स्कूल आकर अपनी बेटी को घर ले जाएं। शरद सूद का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें यह नहीं बताया कि उनकी बेटी की आंख में पेंसिल लगी है।

Classmate pokes pencil in girl’s eye: शरद सूद ने कहा कि जब वह बच्ची को स्कूल से घर लेकर आए तो उनकी बेटी सो गई, लेकिन जब वह जागी तो उसकी आंख में तेज दर्द हो रहा था और एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा था। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि आंख में किसी नुकीली चीज लगने का जख्म है।

Read more: किराए की कार बुक कर उड़ा देते थे लाखों का माल, जानकर पुलिस के भी उड़े होश, ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश 

डॉक्टर को बच्ची की सर्जरी करनी पड़ी। डॉक्टर का कहना है कि सर्जरी के बाद आंख की रोशनी लौटने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें