’रेप के बाद मिलने लगी फांसी की सजा इसलिए बढ़ रही हत्या की घटनाएं’! यहां मुख्यमंत्री के बयान ने पकड़ा तूल

रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में हर साल करीब 2000 बच्चियों से दुष्कर्म हुए हैं। जनवरी 2020 से जनवरी 2022 तक नाबालिग बच्चियों से रेप के 4091 (पॉक्सो एक्ट) केस दर्ज हुए हैं। वहीं, दो साल में महिलाओं से रेप के कुल 11,368 केस दर्ज हुए हैं। दो साल में 26 मामले ऐसे हैं, जिनमें रेप के बाद हत्या कर दी गई।

’रेप के बाद मिलने लगी फांसी की सजा इसलिए बढ़ रही हत्या की घटनाएं’! यहां मुख्यमंत्री के बयान ने पकड़ा तूल

Chief Minister Gehlot statement on rape

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: August 7, 2022 2:11 pm IST

Chief Minister Gehlot statement on rape: जयपुर। नाबालिग से रेप पर फांसी की सजा का प्रावधान है, इस सजा का प्रावधान दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद लागू हुआ है। लेकिन एक बार फिर लड़कियों की हत्या करने के मामले बढ़ने का मुद्दा फिर गर्माया है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में बयान दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि निर्भया कांड के बाद जब से रेपिस्ट को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया, इसके बाद बच्चियों की रेप के बाद हत्याएं बहुत बढ़ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि रेप करने वाला सोचता है कि कल यह मेरे खिलाफ गवाह बन जाएगी तो हत्या कर देता है।

हर साल करीब 2000 बच्चियों से रेप

रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में हर साल करीब 2000 बच्चियों से दुष्कर्म हुए हैं। जनवरी 2020 से जनवरी 2022 तक नाबालिग बच्चियों से रेप के 4091 (पॉक्सो एक्ट) केस दर्ज हुए हैं। वहीं, दो साल में महिलाओं से रेप के कुल 11,368 केस दर्ज हुए हैं। दो साल में 26 मामले ऐसे हैं, जिनमें रेप के बाद हत्या कर दी गई।

read more: ‘कमल’ के गढ़ में फिर खिला कमल, हरदा की नगर सरकार पर भाजपा का कब्जा

 ⁠

Chief Minister Gehlot statement on rape: गौरतलब है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में नाबालिग से रेप करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान करने का कानून बनाया था। अब सीएम गहलोत ने नाबालिग से रेप पर फांसी की सजा करने के प्रावधान के बाद लड़कियों की हत्या करने के मामले बढ़ने का बयान दिया है, यह बात पहले भी कई नेता उठा चुके हैं। विधानसभा में इसे लेकर बिल लाए जाने के दौरान भी कई नेताओं ने रेप पीड़ित बच्चियों के मर्डर के मामले बढ़ने की आशंका जताई थी।

बीजेपी ने खिलाफ में खोला मोर्चा

अब बीजेपी ने उनके बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने कहा कि राजस्थान में रेप बचाओ अभियान चल रहा है। इससे पहले सीएम गहलोत ने कहा था कि अधिकतर रेप के मामले झूठे होते हैं। उनके मंत्री राजस्थान को मर्दों वाला प्रदेश बताते हुए रेप की बात करते हैं। इसी तरह के महिमामंडन के चलते आज यह स्थिति है कि राजस्थान रेप और महिला उत्पीड़न के मामले में नंबर वन हो गया है।

read more:  इजराइल और उग्रवादियों के बीच गाजा में संघर्ष जारी, मृतकों की संख्या 24 हुई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com