CM Kejriwal Takes Back on New Excise Policy

1 अगस्त से राजधानी में बंद हो जाएंगी ये शराब दुकानें, लंबे बवाल के बाद यहां फिर बहाल होगी पुरानी आबकारी नीति

1 अगस्त से राजधानी में बंद हो जाएंगी ये शराब दुकानें, यहां फिर बहाल होगी पुरानी आबकारी नीति! CM Kejriwal Takes Back on New Excise Policy

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : July 30, 2022/12:05 pm IST

नई दिल्लीः New Excise Policy  लंबे बवाल के बाद आखिरकार सीएम केजरीवाल बैक फुट पर आ गए हैं। सीएम केजरीवाल ने नई आबकारी नीति को वापस लेने का फैसला कर लिया है और अब पुरानी आबकारी नीति फिर से लागू की जाएंगी। बता दें कि सरकार की नई आबाकारी नीति को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने मुख्य सचिव नरेश कुमार को कथित अनियमितताओं में आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका की जांच के साथ-साथ बोली के माध्यम से खुदरा शराब लाइसेंस जारी करने में कार्टल की भूमिका जांचने का भी निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि आबकारी नीति को वर्ष 2021-22 में 31 मार्च के बाद दो बार दो-दो माह की अवधि के लिए बढ़ाया गया था। यह अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो जाएगी जिसके बाद सरकार इसे आगे नहीं बढ़ाएगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: खुशखबरी….! प्रदेश का ये कोना भी जुड़ेगा रेल मार्ग से, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

New Excise Policy  सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी विभाग को वर्ष 2022-23 की नई आबकारी नीति आने तक छह माह की अवधि के लिए 2021-22 से पहले वाली नीति की व्यवस्था को वापस लागू करने का निर्देश दिया है। वित्त विभाग ने आबकारी विभाग से शुक्रवार शाम तक पुरानी दुकानों का विवरण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में लिया है। एकत्रित की गई जानकारी में दुकान का स्थान, कर्मचारियों की संख्या, दुकान किराये पर थी या सरकारी परिसर में थी आदि तथ्य शामिल हैं।

Read More: रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर इस एक्ट्रेस का बड़ा बयान, बोलीं- हमे भी दीजिये आँखे सेंकने का मौका

दिल्ली सरकार के चार निगम 17 नवंबर 2021 से पहले दिल्ली में शराब बेचते थे। इन निगमों की शहर में अलग-अलग संख्या में दुकानें थीं। इनमें दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआइआइडीसी), दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी), दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर (डीसीसीडब्ल्यूएस) और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) शामिल हैं। आबकारी नीति 2021-22 के लागू होने से कुछ दिन पहले ही शहर में इन चारों निगमों की दुकानों पर खुदरा बिक्री बंद कर दी गई थी। आबकारी नीति 2021-22 के तहत शराब बिक्री का कार्य दिल्ली सरकार ने निजी हाथों में दे दिया था। चार सरकारी निगम दिल्ली में कुल 864 में से 475 शराब की दुकान चलाते थे। निजी स्टोर, व्यक्तियों के पास लाइसेंस की संख्या 389 थी।

Read More: Ration Card: फ्री राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, राशन कार्ड धारकों को करना पर रहा इस परेशानी का सामना

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers