CM Kejriwal Tweet: “मुझे पूछताछ के लिए गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि…” सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा

CM Kejriwal On BJP CM केजरीवाल का दावा- BJP ने AAP विधायकों को खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपए और टिकट की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - January 27, 2024 / 12:19 PM IST,
    Updated On - January 27, 2024 / 12:31 PM IST

CM Kejriwal On BJP: नई दिल्ली। इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। इसी बीच एख बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल सीएम केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा साथ ही बीजेपी द्वारा दिल्ली सरकार को गिराने का दावा किया।

CM Kejriwal On BJP: उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।”

CM Kejriwal On BJP: हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया। इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।

CM Kejriwal On BJP: ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Ram Stories Taught in Madrassas: अब मदरसों में पढ़ाई जाएंगी “भगवान राम की कहानियां”, यहां के वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- Taylor Swift Photos Viral: Taylor Swift की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, डीपफेक का हुईं शिकार

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें