लखनऊः announced give free mobile and tablet उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को फ्री में स्मार्टफोन और टैबलेट देने का ऐलान किया है। सरकार इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरी कर रही है। बताया जा रहा है कि इसी महीने के दूसरे सप्ताह से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। इसके लिए डीजी शक्ति नाम से पोर्टल बनाया गया है, जिसे जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ लॉन्च करेंगे।
Read more : LIC पॉलिसीधारकों को करना होगा PAN ‘अपडेट’, IPO में भाग लेने के लिए जरूरी है ये काम
announced give free mobile and tablet मिली जानकारी के अनुसार 47 सौ करोड़ की लागत से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई नामी कंपनियों ने टेंडर किया है। इसमें टैबलेट के लिए विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने टेंडर दिया है। तकनीकी जांच के बाद योग्य फर्मों की वित्तीय निविदा खोली जाएगी। उम्मीद है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक वर्क ऑर्डर जारी होगा।
Read more : गोल्ड फिर हुआ सस्ता.. जानें कितने लुढ़के दाम.. चांदी हो गया महंगा
सरकार की ओर से छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कहीं भी पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक की पूरी व्यवस्था फ्री है। छात्रों का डेटा कॉलेजों की ओर से यूनिवर्सिटी को दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के माध्यम से ही छात्रों के डेटा फीडिंग हो रही है। 29 नवंबर तक करीब 27 लाख छात्रों का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। बाकी छात्रों के डेटा फीडिंग की प्रक्रिया भी