तटरक्षक बल ने डूबते जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचाया

तटरक्षक बल ने डूबते जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचाया

  •  
  • Publish Date - July 6, 2022 / 08:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

अहमदाबाद, छह जुलाई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को गुजरात के पोरबंदर अपतटीय क्षेत्र में डूबते एक व्यापारिक जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बल ने एक बयान में कहा, ‘‘सुबह लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर तटरक्षक बल को व्यापारिक जहाज ग्लोबल किंग-1 पर अनियंत्रित बाढ़ के बारे में एक आपदा चेतावनी मिली। जहाज कथित तौर पर पोरबंदर तट से 185 किमी दूर था। तटरक्षक बल ने तुरंत जवाब दिया और सभी हितधारकों को सतर्क कर दिया।’

इसने कहा कि बल की त्वरित कार्रवाई ने एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई (बाकी भारतीय) सहित चालक दल के 22 सदस्यों की जान बचाई, जो सुरक्षित हैं और उन्हें पोरबंदर लाया जा रहा है।

बल ने कहा कि स्थिति का आकलन करने और प्रतिकूल मौसम के बीच जहाजों को सूचना देने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के हवाई स्टेशन पोरबंदर से डोर्नियर विमान भेजा गया।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश