जयपुर, 19 दिसंबर (भाषा) सर्द हवाओं ने राजस्थान के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह शीतलहर दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर व ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया।
इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री, चुरू में 3.5 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री, बीकानेर में 4.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.2 डिग्री व गंगानगर, नागौर तथा अलवर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बृहस्पतिवार सुबह राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना