नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने बंबई उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश पुष्पा वीरेंद्र गनेडीवाला को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 20 जनवरी 2021 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसे शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को उपलब्ध कराया गया।
पांच सदस्यीय कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर शामिल हैं।
भाषा
सुभाष माधव
माधव