सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, दिग्गज कॉमेडियन का निधन, जूझ रहे थे फेफड़ों से संबंधित बीमारी से
जाने माने अभिनेता कोचु प्रेमन का शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे! Comedian Kochu Preman passes away
तिरुवनंतपुरम: Kochu Preman passes away मलयालम फिल्मों एवं रंगमंच के जाने माने अभिनेता कोचु प्रेमन का शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। प्रेमन के परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की जानकारी दी।
Kochu Preman passes away उन्होंने बताया कि अभिनेता का फेफड़ों से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा था।
Read More: दिसंबर महीने में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में छाएगा कोहरा…
संवाद अदायगी और चेहरे के भावों की अपनी अनूठी शैली के लिए जाने जाने वाले प्रेमन ने अपने दशकों लंबे करियर में 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। प्रेमन ने 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘एझु निरंगल’ के माध्यम से फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था।

Facebook



