Commentator named Denny Daniels porn star in cricket match
Commentator named Denny Daniels porn star in cricket match : कराची। इस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज चल रही है। वहीं मैदान में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर सबके होश उड गए। अधिक बार ऐसा होता है कि क्रिकेट कॉमेंट्री के दौरान कॉमेंट्रेटर के शब्द इधर से उधर हो जाते है। मतलब वह बोलना कुछ चाहते है लेकिन बोल कुछ और देते है। ऐसा ही कुछ पाक और न्यूजीलैंड सीरीज में देखने को मिला। दरअसल, कॉमेंट्रेटर के मुंह से पोर्न स्टार डेनी डेनियल का नाम निकल गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ये वाकया हुआ।
read more : कड़ाके की सर्दी में इस हसीना ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस, देखें कातिलाना तस्वीरें
Commentator named Denny Daniels porn star in cricket match : टेस्ट क्रिकेट को यूं तो गंभीर माना जाता है लेकिन कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में कमेंटेटर ने अलग ही गलती कर डाली। पाकिस्तान के एक कमेंटेटर को सोशल मीडिया पर तब जमकर ट्रोल किया गया, जब उसने सभी के सामने माइक पर पोर्न स्टार डेनी डेनियल का नाम न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर और साथी कमेंटेटर डैनी मॉरिसन की जगह ले लिया।
Commentator named Denny Daniels porn star in cricket match : कराची टेस्ट मैच की पहली पारी में मैट हेनरी और एजाज पटेल के बीच आखिरी विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी के बारे में बात करते हुए कमेंटेटर ने मॉरिसन को डेनियल के रूप में संबोधित कर दिया। ये वीडियो क्लिप देखते ही देखते वायरल भी हो गया। फिर पोर्न स्टार ने भी इस पर रिप्लाई दिया।