Compensation to plane crash victims: प्लेन हादसे में मारे गये लोगों का बढ़ा मुआवजा.. पहले टाटा ने किया था एक-एक करोड़ रुपये देने का ऐलान..

एविएशन मिनिस्ट्री के आदेश के बाद बोइंग और ड्रीमलाइनर की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का सेफ्टी चेक प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है जबकि 24 बोइंग विमानों की जांच अब भी बाकी है।

Compensation to plane crash victims: प्लेन हादसे में मारे गये लोगों का बढ़ा मुआवजा.. पहले टाटा ने किया था एक-एक करोड़ रुपये देने का ऐलान..

Compensation increased for plane crash victims || Image- IANS Files

Modified Date: June 15, 2025 / 01:18 pm IST
Published Date: June 15, 2025 12:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टाटा समूह द्वारा 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि
  • एयर इंडिया द्वारा ₹25 लाख की अतिरिक्त अंतरिम सहायता
  • 275 लोगों की मौत की पुष्टि और जांच शुरू

Compensation increased for plane crash victims: अहमदाबाद: बीते गुरुवार को अहमदाबाद में एक भीषण प्लेन क्रैश हादसे में करीब 275 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में महज एक ही शख्स चमत्कारिक तौर पर बच पाया था जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। दुर्घटना का शिकार हुआ विमान एयर इण्डिया के बेड़े का ड्रीमलाइनर था।

Read More: Chhattisgarh Today Weather Report: छत्तीसगढ़ में ‘मानसून’ का वेलकम.. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, आप भी देख लें कैसा रहेगा मौसम का हाल..

किया था एक करोड़ रुपये का ऐलान

इस हादसे के बाद टाटा समूह ने एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दिए जाने का ऐलान किया था। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, “हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।” उन्होंने कहा कि टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा।

 ⁠

टाटा समूह द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए संदेश में उन्होंने यह भी कहा कि समूह घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगा और सुनिश्चित करेगा कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। चंद्रशेखरन ने कहा, “इसके अलावा, हम बी जे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के निर्माण में भी सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।”

25 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि

Compensation increased for plane crash victims: वही अब एअर इंडिया ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीड़ितों के परिवारों को ₹25 लाख या लगभग 21,000 ब्रिटिश पाउंड का अंतरिम मुआवज़ा देने का एलान किया है। एयरलाइन ने बताया कि यह मुआवज़ा टाटा संस द्वारा घोषित किए गए ₹1 करोड़ के मुआवज़े से अलग होगा। एयरलाइन ने कहा, “हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं।” इस तरह अब सभी पीड़ितों के परिजनों को गैर सरकार मुआवजे के तौर पर 1.25 करोड़ रुपये दिए जायेंगे।

275 लोगों के मौत की पुष्टि

Compensation increased for plane crash victims: अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंच चुका है। अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ने शव रखने के लिए 170 ताबूत का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा 248 शवों के DNA सैंपल्स के क्रॉस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है जबकि इनमें से 11 मृतकों की पहचान कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से मलबा हटाने का काम जारी है। यह वही इमारत है जिसके ऊपर एअर इंडिया AI-171 क्रैश होकर आ गिरा था। प्लेन हादसे को लेकर एयर इंडिया का बयान भी सामने आया है। एयर इंडिया ने दवा किया है कि, क्रैश हुए विमान के इंजन कोई समस्या नहीं थी।

Read Also: Stunt with Snake Live Video: पहले युवक ने सांप की ली पप्पी, फिर सांप ने भी युवक को कर दिया किस, कलाबाजी दिखाने के चक्कर में पहुंचा अस्पताल, देखिए वीडियो

टाटा इंडिया की स्वामित्व वाली विमानन संचालक कंपनी एयर इंडिया ने बताया है कि, एविएशन मिनिस्ट्री के आदेश के बाद बोइंग और ड्रीमलाइनर की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का सेफ्टी चेक प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है जबकि 24 बोइंग विमानों की जांच अब भी बाकी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown