Compensation On Dog Bites: कुत्ते के काटने पर अब सरकार देगी भारी भरकम मुआवजा.. हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, मालिक भी नपेगा

इसके साथ ही कुत्ता अगर किसी व्यक्ति का मास नौच लेता है तो प्रति 0.2 सेमी घाव के हिसाब से मुआवजा कम से कम 20 हजार रुपए दिया जाएगा। इस संबंधी अदालत ने शिकायत मिलने पर पुलिस को भी डी.डी.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 11:08 PM IST

Compensation On Dog Bites

चंडीगढ़: देशभर में लगातार पालतू और आवारा कुत्तों के हमले के मामले सामें आ रहे है। बेहतर इलाज के साथ कई इस त्रासदी से उबार जाते है जबकि ज्यादातर लोगों की मौते भी हुई है। कुत्तों के काटने से जुड़े मामलों में बढ़ोत्तरी से अब कोर्ट भी इन मामलो पर गंभीर नजर आ रहा है।

दरअसल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सख्त नजर आ रहा है। इसे लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सरकारों को कुत्ते के काटने पर मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। अदालत ने 193 याचिकाओं का एक साथ निपटारा करते हुए पंजाब, हरियाणा की सरकारों और चंडीगढ़ प्रशासन को कुत्ते के काटने संबंधी मामलों में मुआवजा निर्धारित करने के लिए कमेटियां बनाने के आदेश दिए हैं।

CG BJP Suspension In Raigarh: ओपी के खिलाफ ताल ठोंकने वाली BJP की महिला नेत्री पति समेत पार्टी से निष्कासित.. बताया था “आत्मसम्मान की लड़ाई”

डिप्टी कमिश्नरों की अगुवाई में समितियां होंगी गठित

कोर्ट के मुताबिक़ गठित यह विशेष कमेटियां संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के नेतृत्व में गठित की जाएंगी। इन कमेटियों को आवेदन मिलने के बाद जांच कर 4 महीनों के अंदर-अंदर मुआवजा राशि जारी करनी होगी। अदालत के आदेशों के अनुसार कुत्ते के काटने से संबंधित मामलों में आर्थिक सहायता कम से कम 10,000 रुपये होगी, जो किसी शख्स से शरीर पर कुत्ते द्वारा मारे गए प्रति दांत के हिसाब से दी जाएगी।

इसके साथ ही कुत्ता अगर किसी व्यक्ति का मास नौच लेता है तो प्रति 0.2 सेमी घाव के हिसाब से मुआवजा कम से कम 20 हजार रुपए दिया जाएगा। इस संबंधी अदालत ने शिकायत मिलने पर पुलिस को भी डी.डी.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अगर किसी पालतू कुत्ते ने काटा है तो उसके मालिक को हर्जाना देना होगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp