केडीए सदस्यों के वांगचुक से मिलने के अनुरोध पर ‘पूर्ण चुप्पी’ : सज्जाद कारगिली

Ads

केडीए सदस्यों के वांगचुक से मिलने के अनुरोध पर ‘पूर्ण चुप्पी’ : सज्जाद कारगिली

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 07:42 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से मिलने की अनुमति को लेकर लद्दाख के नेताओं के अनुरोध पर ‘‘पूरी तरह से चुप्पी’’ छाई हुई है। केडीए सदस्य सज्जाद कारगिली ने शुक्रवार को यह बात कही।

कारगिली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा समेत शीर्ष निकाय लेह और कारगिल लोकतांत्रिक गठबंधन (केडीए) के नेता वांगचुक से मिलने की अनुमति मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अनुरोध पर ‘‘जानबूझकर की गई उदासीनता’’ अस्वीकार्य है।

कारगिली ने कहा, ‘‘केडीए और शीर्ष निकाय के हम कुछ सदस्यों ने सोनम वांगचुक से मिलने की अनुमति के लिए औपचारिक रूप से अनुरोध प्रस्तुत किया था, लेकिन 20 दिन से अधिक समय बीत चुका है और अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इन सदस्यों में लद्दाख के माननीय सांसद भी शामिल हैं।’’

मैगसायसाय पुरस्कार विजेता और शिक्षाविद वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था। यह कार्रवाई लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और इसे छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के दो दिन बाद हुई, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में चार लोग मारे गए और 90 लोग घायल हो गए थे।

वांगचुक 110 दिनों से अधिक समय से जेल में हैं।

भाषा

शफीक सुरेश

सुरेश