हाथरस को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, जातीय अलगाव पैदा करने का प्रयास : भाजपा

हाथरस को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, जातीय अलगाव पैदा करने का प्रयास : भाजपा

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

देहरादून, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हाथरस की घटना पर कांग्रेस का आंदोलन समाज में जातीय अलगाव पैदा करने का प्रयास है।

प्रदेश कांग्रेस नेताओं द्वारा हाथरस घटना को लेकर कल यहां गांधी पार्क में धरना दिये जाने पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने सवाल किया कि हाथरस पर हल्ला कर रहे कांग्रेस नेता राजस्थान व छत्तीसगढ़ की घटनाओं पर चुप क्यों हैं और वे उत्तराखंड में क्यों धरना दे रहे हैं।

डॉ. भसीन ने कहा कि हाथरस मामले पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की है और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई)को जांच सौंपने की सिफ़ारिश की है जो दर्शाता है कि वह एवं उनकी सरकार इस दुखद व निंदनीय घटना पर कितनी संवेदनशील है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि लाशों पर राजनीति करने वाली कांग्रेस इसकी आड़ में समाज में जातीय अलगाव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि हाथरस को लेकर नाटक करने वाले कांग्रेस नेता राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी हुई इसी प्रकार की घटनाओं पर चुप क्यों हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ औ राजस्थान नहीं जा रहे हैं क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकारें हैं।

भाषा दीप्ति धीरज

धीरज