कांग्रेस, बीआरएस कामारेड्डी में भाजपा को हराने के लिए साजिश रच रहे : किशन रेड्डी

कांग्रेस, बीआरएस कामारेड्डी में भाजपा को हराने के लिए साजिश रच रहे : किशन रेड्डी

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 06:48 PM IST

हैदराबाद, 15 नवंबर (भाषा) भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव उन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों – गजवेल और कामारेड्डी में हार जाएंगे, जहां से वह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी ने संवाददाताओं से बात करते हुए आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस दोनों कामारेड्डी में भाजपा उम्मीदवार को हराने की साजिश कर रहे हैं।

केसीआर की उस टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कि 2024 के आम चुनावों के बाद केंद्र में गठबंधन सरकार होगी, रेड्डी ने दावा किया कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो ‘‘हर तीन महीने के लिए एक नया प्रधानमंत्री होगा।’’

यह रेखांकित करते हुए कि भाजपा पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी और उसके सहयोगी दल जनसेना ने मिलकर बीआरएस के 23 और कांग्रेस के 22 के मुकाबले पिछड़ा वर्ग के 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह निश्चित है कि केसीआर गजवेल और कामारेड्डी में भी हारेंगे। कामारेड्डी में भाजपा उम्मीदवार को हराने के एकमात्र उद्देश्य से (कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष) राहुल गांधी ने (तेलंगान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख) रेवंत रेड्डी को मैदान में उतारा ताकि बीआरएस-विरोधी वोट बंट सकें।’’

भाषा शफीक माधव

माधव