कोटा (राजस्थान), 10 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस राजस्थान की सत्ता में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर आई जो पांच साल से संघर्ष कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता वर्ष 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सामूहिक रूप से काम कर रहे हैं।
पायलट की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस की राज्य इकाई में चल रही खींचतान के बीच आई है।
पायलट सोमवार को कोटा ट्रेन से आए थे और दोपहर को झालावाड़ के लिए रवाना हो गए जहां पर उन्होंने अहीर समुदाय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और शानदार कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया।
भाषा धीरज वैभव
वैभव