कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव 10 जनपथ से पास

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव 10 जनपथ से पास

  •  
  • Publish Date - November 20, 2017 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नई दिल्लीकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इस प्रस्ताव के पास होते ही राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई अब सिर्फ बाकी है औपचारिकताएं।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 4 दिसंबर को नामांकन किया जाएगा, 5 दिसंबर को उन नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी।

प्रस्ताव के पहले की पूरी गतिविधी

11 दिसंबर तक नामांकन वापसी की जा सकेगी तो 16 दिसंबर को मतदान किया होगा। और गुजरात चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन बाद 19 दिसंबर को मतगणना और अध्यक्ष की घोषणा होगी। 

वेब डेस्क, IBC24