These MLAs Tickets canceled
MP Congress: इस साल की शुरुआत से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और जोड़-तोड़ से साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयरों में लग गई है । अपनी सभी तैयारियों के बीच पार्टियां विपक्षी पार्टियों पर तंज सहने और उन पर आरोप लगाने का मोका तलाशती रहती है, अब जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं बातों के हथियार तेज होते जा रहे हैं और क्युकी इस सोमवार 9 अक्टूबर को प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है जिसके चलते प्रदेश का पूरा कार्यभार मुख्य निर्वाचन आयोग के कंधो पर है, तो ऐसे में किसी भी पार्टी की एक भी गलती का मतलब विपक्षी पार्टियों को उन पर उंगली उठाने का मोका देने जैसा है ।
MP Congress: इन्ही सब के बीच मध्यप्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है की मध्य प्रदेश के खनिज विभाग की सांठगाठ से रेत के टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, जिसे भारतीय जनता पार्टी एकपक्षीय फायदा उठा रही है साथ ही कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है की उनके सूत्रों से उन्हे जानकारी मिली है की अभी भी खनिज विभाग भोपाल में बैठे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और ठेकेदारों से सरकार की मिलीभगत के चलते रेत के ठेकेदारों को आचार संहिता के पहले की तारीख पर टेंडर एग्रीमेंट पास करने का काम कर रही है साथ ही बीजेपी अपने चहेते लोगों को गोपनीय तरीके से टेंडर दिलवाने में जुटी हुई है ।
अपने पत्र में कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने निर्वाचन आयोग को यह भी जानकारी दी की सीहोर, रायसेन सहित अन्य जिलों में भी बड़ी मात्रा में यह धांधली की जाने के मामले सामने आए हैं ।
कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आचार संहिता में चल रही रेत टेंडर की प्रतिक्रिया पर नजर रखते हुए की जा रही कार्रवाई को चुनाव खत्म होने तक रोकने तथा कैंसल करने की मांग की है ।