जयपुर, 14 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी ने बुधवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास न तो नीतियां हैं न ही कोई नेता है इसलिये आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार नहीं आयेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में जनता से किये गये वादों को पूरा करने में विफल रही है।
जोशी ने सीकर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘कांग्रेस के पास न तो नीति है और न ही नेता। राज्य की कांग्रेस सरकार ‘रिपीट’ नहीं बल्कि ‘डिलीट’ होगी (यानी कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी नहीं, बल्कि सत्ता से बाहर जाएगी)। जनता ने यह तय कर लिया है।’’
जोशी ने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री और सरकार दोनों ही मुगलिया प्रेमी हैं। जब पाठ्यक्रम से मुगल आक्रांताओं के पाठ हटा दिए जाते हैं तो मुख्यमंत्री को तकलीफ होती है। जब एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम से मुगल आक्रांताओं का पाठ हटाकर हमारे गौरवशाली योद्धाओं के पाठ को जोड़ दिया तो इसी सरकार ने डेढ़ करोड़ किताबों को कबाड़ में डाल दिया।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार झूठ के बुनियाद पर बनी है, उसने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, बिजली के दाम बढ़ा दिए तथा राजस्थान में डीजल, पेट्रोल, बिजली सबसे महंगी है।
उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने नौ वर्षों के शासन में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास के कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले की कांग्रेस सरकार ने केवल नारे दिए, वादे किये थे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो भी कहा, वादे किये वे सब पूरे करके दिखाये हैं।
भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार