कांग्रेस सरकार ‘मजबूर सरकार’ थीं, जबकि मोदी सरकार ‘मजबूत सरकार’ है: नड्डा

कांग्रेस सरकार 'मजबूर सरकार' थीं, जबकि मोदी सरकार 'मजबूत सरकार' है: नड्डा

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 12:56 AM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 12:56 AM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकारें ‘मजबूर सरकार’ थीं, जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार ‘मजबूत सरकार’ है।

राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सभाओं में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने हर मौके पर झूठ बोला।

आप सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले का जिक्र करते हुए भाजपा प्रमुख ने कहा, ”यह घटना (मालीवाल पर हमला) किसी तरह सामने आ गई और इसीलिए इसने हमारा ध्यान खींचा। हमें नहीं पता कि दूसरों के साथ ऐसी कितनी घटनाएं हुई हैं।”

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘केजरीवाल चार दिनों तक चुप रहे और माइक्रोफोन को एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाते रहे, जो स्पष्ट रूप से उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है।’

नड्डा ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ रोड शो किया और चांदनी चौक से उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में पीतमपुरा में एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया। स्थानीय जाट सभा ने जाट चौपाल में नड्डा और बिधूड़ी दोनों का अभिनंदन किया।

भाषा नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार