कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्विटर प्रोफाइल से अपना पदनाम, पार्टी का चुनाव चिह्न हटाया

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्विटर प्रोफाइल से अपना पदनाम, पार्टी का चुनाव चिह्न हटाया

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच सोमवार को अपने ट्विटर प्रोफाइल से अपना पदनाम और पार्टी का चुनाव चिह्न ‘हाथ’ हटा दिया।

पटेल ने कुछ दिन पहले पार्टी के राज्य नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर नाखुशी जताई थी।

गुजरात में नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए पाटीदार समुदाय के आंदोलन की अगुवाई करने वाले पटेल ने ट्विटर पर अपने नए प्रोफाइल में खुद को ‘‘गौरवान्वित भारतीय देशभक्त’’ बताया है।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप