पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, दौरे पर जाने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत, अस्पताल में थम गई सांसें

पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, दौरे के पर जाने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत! Congress leader Prayar Gopalakrishnan passes away

  •  
  • Publish Date - June 4, 2022 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

तिरुवनंतपुरम: Prayar Gopalakrishnan passes away केरल से कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक प्रयार गोपालकृष्णन का शनिवार को एक समीपवर्ती अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 साल के थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम जाने के दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोपालकृष्णन त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष थे।

Read More: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्नी बोली- मेरे पति तो कहीं निकले ही नहीं

Prayar Gopalakrishnan passes away बोर्ड राज्य में मंदिरों के प्रबंधन का शीर्ष निकाय है। उन्होंने लंबे समय तक राज्य संचालित दुग्ध सहकारिता सोसायटी एमआईएलएमए के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्नितला समेत कई नेताओं ने गोपालकृष्णन के निधन पर शोक प्रकट किया।

Read More: शनि जयंती के बाद से बदल गया है इन राशि के जातकों का भाग्य, मिल गई साढ़े साती से मुक्ति, होगा धन लाभ

विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा कि गोपालकृष्णन ने लंबे समय तक एमआईएलएमए और टीडीबी का नेतृत्व किया। चेन्नितला ने कहा, ‘‘उनका निधन कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान है। यह गोपालकृष्णन ही थे जिन्होंने एमआईएलएमए को राज्य के सहकारिता क्षेत्र के गौरवशाली संस्थानों में से एक बनाया। ’’ गोपालकृष्णन ने 2001 में चदयमंगलम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

Read More: Kartik Aaryan को फिर हुआ कोरोना, एक्टर ने कहा ‘Covid से रहा नहीं गया’