कांग्रेस नेता सैलजा ने केंद्र से सिरसा रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह किया

कांग्रेस नेता सैलजा ने केंद्र से सिरसा रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 03:09 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 03:09 PM IST

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सिरसा-रानिया-टिब्बी और सिरसा-भद्रा नामक दो नयी रेलवे लाइन के निर्माण की मंगलवार को मांग की।

सिरसा से सांसद सैलजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में परियोजनाओं के शीघ्र सर्वेक्षण और मंजूरी की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए बेहतर रेल अवसंरचना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि सिरसा-रानिया-टिब्बी लाइन से दिल्ली, श्री गंगानगर और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए रेल संपर्क बेहतर होगा, जिससे किसानों, व्यापारियों और उद्योगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह लाइन कपास और गेहूं जैसी फसलों के परिवहन को सुगम बनाएगी और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।

उन्होंने कहा कि सिरसा-भद्रा रेलवे लाइन उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले एक वैकल्पिक गलियारे के रूप में काम करेगी और इससे यात्री एवं माल ढुलाई को बढ़ावा मिलेगा तथा औद्योगिक विकास में भी सहायता मिलेगी।

सैलजा ने पत्र में कहा कि रणनीतिक दृष्टि से ये दोनों परियोजनाएं महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे आपात स्थितियों में सशस्त्र बलों और राहत सामग्री की आवाजाही में सुविधा होगी।

कांग्रेस नेता ने केंद्र से इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया ताकि रोजगार सृजित हो सके और क्षेत्र के समग्र विकास में सहयोग मिल सके।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड में लगभग 1,500 करोड़ रुपये के घोटाले ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जांच में कई जिलों में बड़ी संख्या में फर्जी कार्य पर्ची और श्रम पंजीकरण का खुलासा हुआ है।

उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भाषा आशीष नरेश

नरेश