कांग्रेस नेतृत्व ने महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की

कांग्रेस नेतृत्व ने महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 12:49 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 12:49 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेतृत्व ने मंगलवार को पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों तथा संगठन को लेकर चर्चा की गई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24, अकबर रोड पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश तथा कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में संगठन तथा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। जम्मू-कश्मीर में भी इस साल विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा