नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोको पायलट के एक समूह के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उन्हें उनकी मांगों से अवगत कराया।
रेल मंत्री के साथ उनकी मुलाकात संसद भवन में हुई।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज, संसद भवन में लोको पायलटों से फिर मुलाकात की, जहां उन्होंने पर्याप्त आराम और कैबिन में बुनियादी सुविधाओं की अपनी मांगों को दोहराया। प्रतिदिन रेल से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह अत्यंत आवश्यक है और बिलकुल जायज़ अनुरोध है। लोको पायलटों की रेल मंत्री जी से मुलाकात करवाई, जिन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी चिंताओं पर गौर करने का वादा किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देशवासियों की सुरक्षित यात्रा के लिए इन समस्याओं के हल पर अमल सुनिश्चित करूंगा।’’
कुछ दिन पहले भी राहुल गांधी ने लोको पायलट से मुलाकात की थी।
भाषा हक
हक नेत्रपाल
नेत्रपाल