कांग्रेस विधायक ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का किया समर्थन, पुलिसकर्मियों की उंगलियां काटने की दी धमकी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2022 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

Threatened to cut off fingers of policemen : पालनपुर – गुजरात के वाव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जेनिबेन ठाकोर ने शुक्रवार को आंदोलनकारी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को परेशान करने या हिरासत में लेने पर पुलिसकर्मियों की उंगलियां काटने की धमकी दी है। पिछले दो-तीन सप्ताह से आंगनबाडी कार्यकर्ता अपनी नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें प्रति माह केवल 7,000 रुपये मानदेय का भुगतान किया जाता है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Sharadiya Navratri 2022 : इस साल ऐसी दिखेगी नवरात्रि की धूम, गरबा के लिए दिख रहा उत्साह 

Threatened to cut off fingers of policemen : जेनिबेन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, गुरुवार को, नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं से मैंने मुलाकात की। वहां, मैंने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर वे राजनीतिक दबाव में कार्यकर्ताओं को परेशान करते हैं या हिरासत में लेते हैं तो मैं उनकी उंगलियां काट दूंगी। कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की मांग करने का अधिकार है।

read more : यहां आया पोलियो का एक और मामला, इतना पहुंचा आंकड़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बड़ी बात 

Threatened to cut off fingers of policemen : उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वास्तविक कानून-व्यवस्था के मुद्दों के बारे में कम परेशान है लेकिन यह सत्ताधारी दल के राजनीतिक हितों की रक्षा करती है और नागरिकों या सरकारी कर्मचारियों के किसी भी आंदोलन को कुचल देती है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें