कांग्रेस विधायक का हिमाचल सरकार से छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का आग्रह

कांग्रेस विधायक का हिमाचल सरकार से छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का आग्रह

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

शिमला, नौ मार्च (भाषा) कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वह पंजाब की तर्ज पर अपने कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा करे।

आशा कुमारी ने यहां विधानसभा में एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने सोमवार को पेश अपने बजट में इस संबंध में घोषणा की है। उन्होंने कहा, लेकिन राज्य के बजट दस्तावेज में ऐसा कोई उल्लेख नहीं किया गया है, हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन को आश्वासन दिया था कि जब पंजाब द्वारा ऐसा किया जाएगा तो हिमाचल सरकार भी इन सिफारिशों को लागू करेगी ।

उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार को उस दिन से सिफारिशों को लागू करना होगा जिस दिन से पंजाब ने इसे लागू किया है।

सरकार पर लैंगिक पक्षपात का आरोप लगाते हुए आशा कुमारी ने कहा कि 65-69 आयु वर्ग के बुजुर्ग पुरुषों को भी हर महीने 1,000 रुपये की पेंशन प्रदान की जानी चाहिए थी, जैसा कि बुजुर्ग महिलाओं को स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह से केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए घोषणा करने के बजाय सभी बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) परिवारों की युवतियों को उनकी शादी के समय 31,000 रुपये ‘शगुन’ के रूप में प्रदान किए जाने चाहिए।

भाषा अमित नरेश

नरेश