Congress raised questions on the election process Lok Sabha Election Result 2024 live update
रायपुर: लोकसभा चुनाव के मतगणना की शुरुआत हो चुकी है। वही इससे पहले कांग्रेस ने समूची चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाया हैं।
कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे और गिरीश दुबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि पूरी चुनाव प्रक्रिया सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने दावा किया कि EVM का नंबर आपस में मेल नहीं खा रहा है। बैलेट पेपर का परिणाम पहले नहीं बताया जा रहा। हमें हाथ-पांव बांधकर तैरने नदी में फेंका गया है। कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता डटे रहेंगे। 17 सी फॉर्म पर कड़ी नजर रखी जायेगी। वीवीपीएटी के रेंडम काउंटिंग पर कड़ी नजर होगी। दोनों नेताओं ने बताया कि रायपुर में लीगल टीम को तैयार रखा गया है।
गौरतलब हैं कि जिस पल का इंतजार पूरे देश को था आखिरकार वह पल आज आ ही गया। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देश भर में हुए सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रो में सभी आवश्यक तैयारी को पूरा कर लिया है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच आज हजारों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी। इसके एक घंटे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा।
आठरहवीं लोकसभा के चुनाव में कुल 543 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया गया जिनमें 31.2 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थी। सूरत की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान को मानें तो NDA सरकार बना सकती है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बना पाएंगे या फिर BJP 2.0 का सफर यहीं थम जाएगा।