कांग्रेस ने अजमेर के दो नेताओं को पार्टी में वापस लिया

कांग्रेस ने अजमेर के दो नेताओं को पार्टी में वापस लिया

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 08:46 PM IST

जयपुर, 31 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र के दो नेताओं का निष्कासन रद्द कर उन्हें वापस पार्टी में ले लिया है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।

कांग्रेस से बगावत कर बसपा के टिकट पर मसूदा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके और वाजिद अली चीता और पुष्कर के पूर्व विधायक और पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिये जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके डा गोपाल बाहेती अपने समर्थकों के साथ पार्टी में फिर से शामिल हो गये ।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री रघु शर्मा और पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने इन नेताओं को दुपट्टा और माला पहना कर स्वागत किया और सदस्यता बहाल की।

इस अवसर पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘‘वाजिद अली चीता को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दी जायेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि इन सबके पुन: कांग्रेस पार्टी में जुडने से वहां (अजमेर) लोकसभा में हमारे प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी 100 प्रतिशत विजयी होंगे।

भाषा कुंज दिलीप रंजन

रंजन