सोनीपत, 12 जून (भाषा) हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने दावा किया कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनना तय है ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनना तय है।
सैलजा दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही थी और वह कुछ देर के लिये सोनीपत में रुकी थी जहां कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला देकर स्वागत किया।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की अपील की ।
भाषा सं रंजन
रंजन