भारत-बांग्लादेश ऊर्जा संपर्क बनाने के बारे में विचार कर रहे : एमईए

भारत-बांग्लादेश ऊर्जा संपर्क बनाने के बारे में विचार कर रहे : एमईए

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत के कटिहार से बांग्लादेश के परबोतीपुर और फिर बोरनगर तक 765 केवी का ऊर्जा संपर्क स्थापित करने के बारे में दोनों देशों के बीच विचार चल रहा है।

मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस निर्माण से क्षेत्र में ग्रिडों के बीच अंत: संपर्क बन जाएगा।

इस संबंध में मंत्रालय का बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में शरीक होने अगले हफ्ते ढाका जाने वाले हैं।

भाषा मानसी नेत्रपाल

नेत्रपाल