भारत को दहलाने की साजिश, 20-25 दहशतगर्दों की भारत में एंट्री

भारत को दहलाने की साजिश, 20-25 दहशतगर्दों की भारत में एंट्री

  •  
  • Publish Date - May 30, 2017 / 06:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

सीमा पार आतंकियों पर कार्रवाई से बौखलाए आतंकी संगठनों ने भारत में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने अपने 20-25 दहशतगर्दों की भारत में एंट्री कर चुका है. एक अंग्रेजी बेवसाइट के अनुसार, आतंकी रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, होटलों, पर्यटक स्थलों और मॉल्स को निशाना बना सकते हैं। 

ऐसे में सभी रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान से लगे सीमा वाले राज्यों की पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अतंकियों के निशाने पर सबसे ज्यादा पर्यटन स्थल हैं। गृह मंत्रालय के एक संदेश के अनुसार, सभी सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।