मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति वाले रेल गलियारे पर सूरत में पहले स्टील पुल का निर्माण पूरा

मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति वाले रेल गलियारे पर सूरत में पहले स्टील पुल का निर्माण पूरा

  •  
  • Publish Date - October 6, 2023 / 08:43 PM IST,
    Updated On - October 6, 2023 / 08:43 PM IST

सूरत (गुजरात), छह अक्टूबर (भाषा) मुंबई और अहमदाबाद के बीच भारत के पहले 508 किलोमीटर लंबे रेल गलियारे का निर्माण कर रहे नेशनल हाईस्पीड रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) ने गुजरात के सूरत में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर पहले स्टील पुल के निर्माण के पूरा होने की घोषणा की।

पूरे बुलेट ट्रेन मार्ग पर इस तरह के कुल 28 पुल बनने हैं जिसमें से पहले पुल का निर्माण कार्य पांच अक्टूबर को पूरा हो गया।

गलियारे के सूरत खंड के मुख्य परियोजना प्रबंधक एस.पी. मित्तल ने बताया, ”हम सड़कों और राजमार्गों पर स्टील के पुल बना रहे हैं क्योंकि फुटपाथ सहित राजमार्ग लेन की कुल चौड़ाई की वजह से सीमेंट के पुल बनाना संभव नहीं है।”

मित्तल ने बताया, ” सीमेंट से तैयार संरचना को हम गर्डर कहते हैं और इसे खंभों के सिरों पर रखते हैं, जिसकी अधिकतम लंबाई 45 मीटर होती है। जबकि स्टील के पुल दो खंभों के बीच 130 मीटर तक लंबे हो सकते हैं।”

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर बना स्टील का यह पहला पुल 70 मीटर लंबा है और इसका वजन 673 मीट्रिक टन है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश