नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को अपने पहले स्वदेश निर्मित ‘होवरक्राफ्ट’ का निर्माण कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह ‘होवरक्राफ्ट’ सिद्ध ग्रिफ्रॉन होवरवर्क डिजाइन पर आधारित है और विभिन्न तटीय सुरक्षा अभियानों के लिए भारतीय विशेषज्ञता के साथ बनाया जा रहा है।
‘होवरक्राफ्ट’ को ‘एयर कुशन व्हीकल’ (एसीवी) भी कहते हैं।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 30 जुलाई को गोवा स्थित चौगुले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में गर्डर बिछाने और स्थापना समारोह के साथ अपने पहले स्वदेश निर्मित एयर कुशन व्हीकल (एसीवी) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।’’
मंत्रालय ने कहा कि ये एसीवी बेहतर गति, सामरिक लचीलापन और कम पानी में संचालन क्षमता प्रदान करेंगे, जिससे भारत की विशाल समुद्री सीमा पर गश्त, अवरोधन और खोज एवं बचाव अभियानों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो पाएगी।
मंत्रालय ने कहा कि यह समारोह आईसीजी के उप महानिदेशक (सामग्री एवं रखरखाव) और महानिरीक्षक सुधीर साहनी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। यह कदम भारत की समुद्री प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इसने कहा कि पिछले साल 24 अक्टूबर को रक्षा मंत्रालय ने छह एसीवी के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे जिसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ है, जो आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत परिचालन आत्मनिर्भरता की दिशा में आईसीजी के अभियान को रेखांकित करता है।
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल