कंस्ट्रक्शन मजदूरों को पांच हजार रुपए देगी सरकार, यहां के सीएम ने किया ऐलान
कंस्ट्रक्शन मजदूरों को पांच हजार रुपए देगी सरकारः Construction workers will get 5000 rupees, CM Arvind Kejriwal announced
नई दिल्लीः Construction workers will get 5000 rupees देश की राजधानी दिल्ली इन प्रदूषण की मार झेल रही है। प्रदूषण की इस गंभीर समस्या को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने निर्माण कार्यों पर लगी रोक को जारी रखा है। कंस्ट्रक्शन मजदूरों को किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या न हो, इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। कई निर्माण स्थल ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है तो वहां कैंप लगा कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
Construction workers will get 5000 rupees केजरीवाल ने कहा कि कंस्ट्रक्शन का काम बंद होने से मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया था। सरकार उनकी परेशानी को देखते हुए कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये भेजने का फैसला किया है। हम श्रमिकों को उनकी न्यूनतम मजदूरी के अनुसार, उनके नुकसान का मुआवजा भी प्रदान करेंगे।
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में प्रदूषण के संकट से निपटने के लिए 13 नवंबर को एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस दौरान स्कूलों को बंद करना, निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध और सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम शामिल था। दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के प्रयास कर रही है।

Facebook



