Contract Employees News Today: संविदा कर्मचारियों के लिए डबल इंजन की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नियमितीकरण का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की हो गई असली दिवाली

Contract Employees News Today: संविदा कर्मचारियों के लिए डबल इंजन की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नियमितीकरण का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की हो गई असली दिवाली

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 11:28 AM IST

Contract Employees Regularization Latest News Today: भाजपा सरकार ने खोले संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के दरवाजे / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • नियमित कर्मचारियों को ₹6,908 का बोनस
  • संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को ₹1,184 की प्रोत्साहन राशि

देहरादून: Contract Employees News Today दिवाली के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए बड़ी सौगात दी है। सरकार ने तीन प्रतिशत DA बढ़ाते हुए 58 प्रतिशत की दर से भुगतान किया। सभी कर्मचारियों को सैलरी बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ दिवाली से पहले ही कर दी गई थी। वहीं, अब राज्यों की सरकार ने भी अपने अधिनस्त कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ महंगाई भत्ता भुगतान करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है।

Contract Employees News Today उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज दीवाली पर नियमित कर्मचारियों को 6908 रुपए का बोनस देने का फैसला किया है। विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों को बोनस के भी रूप में 1184 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। प्रोत्साहन राशि के लिए किलोमीटर और ड्यूटी दिवस की शर्तें भी पूरी करनी होगी। महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन मेहरा ने बताया कि रोडवेज में करीब दो हजार नियमित कर्मचारी हैं, सभी को इस बार 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

प्रोत्साहन राशि के लिए संविदा और विशेष श्रेणी के ड्राइवर और कंडक्टरों को वर्ष 2024-25 में मैदानी रूट पर 56000, पर्वतीय रूट पर 36000 और मिश्रित पर 46000 किलोमीटर होने चाहिए। तकनीकी कर्मचारियों के 240 ड्यूटी दिवस होने चाहिए। कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर का अवधि में कोई बिना टिकट प्रकरण, भ्रष्टाचार और दुर्घटना का मामला नहीं होना चाहिए। सभी शर्तें पूरी करने के बाद ही प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

ये भी पढ़ें

Silver Price Today: दिवाली से पहले धड़ाम से गिरे चांदी के भाव, इस शहर में सिर्फ 172 रुपये में मिल रहा सिल्वर? 

BSNL Diwali Recharge Offer 2025: मात्र 100 रुपए रिचार्ज करवाने पर मिलेगा 10 ग्राम चांदी का सिक्का, आज और कल के लिए लागू रहेगा ऑफर

उत्तराखंड में नियमित कर्मचारियों को दीपावली पर कितना बोनस मिलेगा?

उत्तराखंड रोडवेज के नियमित कर्मचारियों को ₹6,908 का बोनस मिलेगा।

संविदा कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में कितना लाभ मिलेगा?

संविदा कर्मचारियों और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को ₹1,184 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

संविदा कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के लिए कौन सी शर्तें पूरी करनी होंगी?

उन्हें किलोमीटर (ड्राइवर/कंडक्टर) या ड्यूटी दिवस (तकनीकी कर्मचारी) की निर्धारित शर्तें पूरी करनी होंगी।

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में कितनी बढ़ोतरी की है?

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 58 प्रतिशत कर दिया है।

प्रोत्साहन राशि पाने के लिए ड्राइवर-कंडक्टर के लिए भ्रष्टाचार से जुड़ी क्या शर्त है?

ड्राइवर-कंडक्टर का प्रोत्साहन राशि की अवधि में कोई बिना टिकट प्रकरण, भ्रष्टाचार या दुर्घटना का मामला नहीं होना चाहिए।