Contract Employees Regularization Latest News Today: भाजपा सरकार ने खोले संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के दरवाजे / Image: IBC24 Customized
देहरादून: Contract Employees News Today दिवाली के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए बड़ी सौगात दी है। सरकार ने तीन प्रतिशत DA बढ़ाते हुए 58 प्रतिशत की दर से भुगतान किया। सभी कर्मचारियों को सैलरी बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ दिवाली से पहले ही कर दी गई थी। वहीं, अब राज्यों की सरकार ने भी अपने अधिनस्त कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ महंगाई भत्ता भुगतान करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है।
Contract Employees News Today उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज दीवाली पर नियमित कर्मचारियों को 6908 रुपए का बोनस देने का फैसला किया है। विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों को बोनस के भी रूप में 1184 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। प्रोत्साहन राशि के लिए किलोमीटर और ड्यूटी दिवस की शर्तें भी पूरी करनी होगी। महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन मेहरा ने बताया कि रोडवेज में करीब दो हजार नियमित कर्मचारी हैं, सभी को इस बार 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा विशेष श्रेणी, संविदा और तकनीकी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
प्रोत्साहन राशि के लिए संविदा और विशेष श्रेणी के ड्राइवर और कंडक्टरों को वर्ष 2024-25 में मैदानी रूट पर 56000, पर्वतीय रूट पर 36000 और मिश्रित पर 46000 किलोमीटर होने चाहिए। तकनीकी कर्मचारियों के 240 ड्यूटी दिवस होने चाहिए। कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर का अवधि में कोई बिना टिकट प्रकरण, भ्रष्टाचार और दुर्घटना का मामला नहीं होना चाहिए। सभी शर्तें पूरी करने के बाद ही प्रोत्साहन राशि मिलेगी।