Corona Case Latest News: देश की राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, हरकत में आई सरकार, अस्पतालों के दिए गए ये अहम निर्देश

देश की राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, हरकत में आई सरकार, Corona cases are increasing rapidly in the country's capital, the government comes into action

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 12:11 AM IST

Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • गुरुवार तक सामने आए इन मामलों के बाद सरकारी तंत्र अलर्ट पर है।
  • बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

नई दिल्ली: Corona Case Latest News: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 23 मामले सामने आये हैं। संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बिस्तरों, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को लेकर परामर्श जारी किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं और सरकार मरीजों के दिल्ली के निवासी होने या उनके शहर से बाहर की यात्रा करने को लेकर जानकारी जुटा रही है।

Read More : CG News: BSF कैंप पहुंचकर सीएम साय ने बढ़ाया जवानों का हौसला, मुठभेड़ में मिली कामयाबी पर दी बधाई, कह दी ये बड़ी बात

Corona Case Latest News: पंकज सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने राजधानी के सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों, चिकित्सकों और उनकी टीमों के साथ पहले ही समन्वय कर लिया है। ’’ बयान में कहा गया है कि तैयारियों के संदर्भ में अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं को अलर्ट पर रखा गया है तथा त्वरित प्रतिक्रिया और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

Read More : DRG fighters Dancing Chhattisgarh: नक्सलियों के ‘सरदार’ को ढेर करने के बाद जमकर नाचे DRG के फाइटर्स.. आप भी देखें ‘जवानों का जश्न’..

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और जनता को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तैयारियों के संबंध में दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को एक परामर्श जारी किया था।

क्या दिल्ली में फिर से कोविड-19 फैल रहा है?

अभी तक 23 नए मामले सामने आए हैं। यह किसी नए प्रकोप का संकेत नहीं है, लेकिन सरकार ने एहतियातन कदम उठाए हैं।

क्या लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति बनने वाली है?

नहीं, वर्तमान में सरकार ने केवल तैयारियों के लिए अस्पतालों को अलर्ट किया है, कोई लॉकडाउन लागू नहीं किया गया है।

क्या वैक्सीन फिर से लगाई जाएगी?

सरकार ने अस्पतालों को वैक्सीन स्टॉक तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। ज़रूरत पड़ने पर बूस्टर डोज़ की योजना बनाई जा सकती है।

अगर मुझे कोविड के लक्षण हैं तो क्या करना चाहिए?

नज़दीकी सरकारी अस्पताल या टेस्टिंग सेंटर में जाकर तुरंत कोविड टेस्ट कराएं और डॉक्टर की सलाह लें।

क्या दिल्ली में टेस्टिंग फिर से शुरू होगी?

आवश्यकता अनुसार टेस्टिंग बढ़ाई जा सकती है। सरकार स्थिति पर नजर रख रही है।

शीर्ष 5 समाचार