DRG fighters Dancing Chhattisgarh: नक्सलियों के ‘सरदार’ को ढेर करने के बाद जमकर नाचे DRG के फाइटर्स.. आप भी देखें ‘जवानों का जश्न’..

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला बी.टेक स्नातक केशव राव उर्फ़ बसवराज माओवादियों के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत था। बाद में उन्हें प्रतिबंधित संगठन के महासचिव के पद पर पदोन्नत किया गया था।

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 10:40 PM IST

DRG fighters Dancing After Encounter Video || Image- The Analyzer (News Updates file

HIGHLIGHTS
  • डीआरजी ने नारायणपुर-बीजापुर में नक्सलियों के महासचिव नंबाला केशव राव को मारा।
  • जवानों ने मुठभेड़ की सफलता पर जश्न मनाया, डांस और गाने का वीडियो वायरल।
  • नक्सल संगठन के टॉप लीडर की मौत से छत्तीसगढ़ और केंद्रीय बलों में राहत।

DRG fighters Dancing After Encounter Video: रायपुर: देश के नक्सल इतिहास में माओवादियों को अबतक का साबसे बड़ा झटका लगा है। नारायणपुर-बीजापुर के बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में डीआरजी और दूसरे बलों के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गये नक्सलियों में प्रतिबंधित वामपंथी उग्रवादी संगठन का केंद्रीय महासचिव और सेन्ट्रल कमेटी का सदस्य, टॉप वांटेड नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवाराजू भी शामिल था। छत्तीसगढ़ पुलिस समेत अलग-अलग एजेंसियों को बसवाराजू की तलाश दशकों से थी। इस तरह उसके मारे जाने पर न सिर्फ छत्तीगसढ़ सरकार बल्कि केंद्रीय बलों ने भी राहत की सांस ली है।

Read More: पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि 24 जून तक बढ़ाई

वही जवानों ने इस पूरे कामयाबी पर जमकर जश्न मनाया। नक्सलियों के सबसे बड़े लीडर को ढेर करने के बाद डीआरजी के जवान जमकर झूमे। सोशल मीडिया पर जवानों के नाच-गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें..

वापस लौटे सभी जवान

DRG fighters Dancing After Encounter Video: नारायणपुर-बीजापुर के बॉर्डर पर अबतक के सबसे सबसे एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद डीआरजी के सभी 300 जवान सुरक्षित रूप वापस पुलिस मुख्यालय दंतेवाड़ा लौट आये है। जवानों के इसी टुकड़ी ने नारायणपुर में माओवादियों के महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवाराजू समेत 27 माओवादियों को ढेर करने में कामयाबी पाई थी।

इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर जिले के बासिंग कैंप में अबूझमाड़ में दो दिन पहले हुए सफल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने जवानों का तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उनकी हौसला अफजाई की।

सबसे बड़े कामयाबी

DRG fighters Dancing After Encounter Video: गौरतलब हैं कि, बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर में हुए मुठभेड़ में मारे गए सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराज ने चार दशकों से अधिक समय तक नक्सली हिंसा को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। सुरक्षाकर्मियों और जनप्रतिनिधियों पर 200 से अधिक हमले में नक्सलियों का ढेर महासचिव केशव राव शामिल था। यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मीडिया को दी है।

उन्होंने बताया कि, “मुठभेड़ में मारा गया सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराज पिछले 40-45 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। वह 200 से अधिक नक्सली गतिविधियों में शामिल था।”

आंध्र के श्रीकाकुलम का रहने वाला था केशव राव

DRG fighters Dancing After Encounter Video: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला बी.टेक स्नातक केशव राव उर्फ़ बसवराज माओवादियों के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत था। बाद में उन्हें प्रतिबंधित संगठन के महासचिव के पद पर पदोन्नत किया गया था।

Read Also: America on European Union: अगले महीने से अमरीका EU के सामानों पर लगाएगा 50% टैरिफ.. राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया बड़ा ऐलान, शेयर बाजार पर असर

आईजी सुंदरराज ने यह भी बताया कि, “पिछले दो-तीन सालों में वह सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था। सुरक्षा बलों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ कई हमलों में साजिश और योजना बनाने में उसकी सक्रिय भूमिका थी”

नंबाला केशव राव की मौत से माओवादियों को क्या नुकसान हुआ?

नंबाला केशव राव माओवादी संगठन का केंद्रीय महासचिव था, उसकी मौत से संगठन को बड़ा झटका लगा।

नारायणपुर-बीजापुर ऑपरेशन की सफलता से क्या हासिल हुआ?

डीआरजी और अन्य बलों ने 27 नक्सलियों को मारा, जिसमें टॉप माओवादी लीडर नंबाला केशव राव भी शामिल था।

जवानों ने ऑपरेशन की सफलता पर कैसे जश्न मनाया?

जवानों ने नक्सलियों के सबसे बड़े लीडर की मौत पर नाच-गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।