ईटानगर, दो सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में 17 सुरक्षाकर्मियों समेत 100 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,212 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- बड़ी संख्या में हुए निरीक्षकों के तबादले, एसएसपी ने जारी किए आदेश ….
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जम्पा ने कहा कि कुरुंग कुमे जिले में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है। 16 रोगियों को छोड़कर अन्य में संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं।
अधिकारी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 1,226 रोगियों का इलाज चल रहा है। 2,979 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में योलो अलर्ट, आगामी 24 से 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई …