देश की राजधानी में 48 घंटे में आ सकता है कोरोना का पीक, स्वास्थ्य मंत्री ने बताई वजह

मंत्री ने दावा किया है कि निश्चित रूप से इस सप्ताह कोरोना का पीक आ सकता है..

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नई दिल्ली। Corona peak in delhi  : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के पीक को लेकर भविष्यवाणी की है। मंत्री ने दावा किया है कि निश्चित रूप से इस सप्ताह कोरोना का पीक आ सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने बातचीत में आंकड़ों को लेकर भी बात कही है।

पढ़ें:  राज्य सूचना आयोग में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित, वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए होगी प्रकरणों की सुनवाई

Corona peak in delhi मंत्री ने कहा कि अगले दो दिन के अंदर दिल्ली में कोरोना मामलों के पीक पर पहुंचने की संभावना है। मंत्री ने आंकड़ो को लेकर कहा कि रविवार के 22,751 से थोड़े कम आंकड़े आए हैं। जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है।

पढ़ें: भारत-साउथ अफ्रीका दौरे के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान, IPL इतिहास के हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

मंत्री जैन ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए दावा किया कि निश्चित रूप से इस सप्ताह राजधानी में कोरोना के केस पीक पर पहुंचने की संभावना है और उसके बाद मामलों में कमी आनी हो शुरू हो सकती है। दिल्ली में कोरोना के मामलों के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2 से 3 दिनों में हमने देखा कि मामले कम हुए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि और कम होंगे।

पढ़ें:  Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि आज दिल्ली में जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनमें ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होगी जो केवल कोरोना की बीमारी के लिए अस्पताल में आए। जरूरत पड़ेगी तो हम 37,000 तक बेड तैयार करके 11,000 आईसीयू तैयार कर सकते हैं।

पढ़ें:  न्यूजीलैंड ने 1 पारी से बांग्लादेश को दी मात, इतिहास रचने से चूक गए टाइगर्स