एक्सप्रेसवे पर चलती मोटरसाइकिल पर स्टंट करना महंगा पड़ा युगल को, पुलिस ने ठोका मोटा जुर्माना

एक्सप्रेसवे पर चलती मोटरसाइकिल पर स्टंट करना महंगा पड़ा युगल को, पुलिस ने ठोका मोटा जुर्माना

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 12:28 AM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 12:28 AM IST

नोएडा (उप्र), 16 जून (भाषा) यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती मोटरसाइकिल पर एक युगल को स्टंट करना महंगा पड़ गया तथा इस स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 53500 रुपये का चालान किया।

पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युगल चलती मोटरसाइकिल पर स्टंट करता हुआ नजर आया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक मोटरसाइकिल चला रहा है जबकि युवती आगे से युवक से लिपटी हुई है।

पुलिस का कहना है कि इस युगल ने न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाला।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कुल 53,500 रुपये का चालान जारी किया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि डाबरा गांव में कार से स्टंट कर रील बनाना युवक को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार का 58,500 का चालान किया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से चल रही है और उसका बायां दरवाजा खुला है। एक युवक दरवाजे पर पैर रखकर खड़ा है। वहीं, दूसरा युवक मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन