देश के 34 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों, संक्रमण दर में आई कमी : सरकार

देश के 34 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों, संक्रमण दर में आई कमी : सरकार

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 06:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Covid infection rate in India : नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी दर्ज की जा रही है, जबकि केरल और मिजोरम में मामलों और संक्रमण दर में अभी भी वृद्धि हो रही है।

सरकार ने यह भी कहा कि महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है और कोविड संक्रमण का प्रसार घटा है। देश के 268 जिलों में, संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे है। टीके की खुराक में वृद्धि के साथ कोविड-19 से मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है।

सरकार ने कहा कि कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों, दैनिक संक्रमण दर में लगातार गिरावट संक्रमण के प्रसार में कमी का संकेत देती है। यह भी उल्लेख किया गया कि कोरोना वायरस के वर्तमान स्वरूप से संक्रमित कोविड रोगियों में सर्जरी सुरक्षित है और जटिलताओं या मृत्यु की उच्च संभावना से जुड़ी नहीं है।

सरकार ने कहा कि औसतन 44 वर्ष आयु वाले लोग पिछली लहरों की तुलना में कोविड-19 की इस लहर में अधिक संक्रमित हुए और पिछली बार यह औसत आयु 55 वर्ष थी। इस लहर में, रोगियों में गले में खराश अधिक देखी गई और इलाज के लिए दवाओं का इस्तेमाल काफी कम हुआ।

स्कूलों को फिर से खोलने पर सरकार ने कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं, 16 राज्यों में उच्च कक्षाओं को आंशिक रूप से खोला गया है और नौ राज्यों में स्कूल बंद हैं। सरकार ने उल्लेख किया कि स्कूलों में 95 प्रतिशत शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है और कुछ राज्यों ने 100 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज हासिल कर लिया है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश