कोविड-19 प्रभाव: पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक कोई औपचारिक अध्ययन नहीं, लेकिन बड़े नुकसान के संकेत

कोविड-19 प्रभाव: पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक कोई औपचारिक अध्ययन नहीं, लेकिन बड़े नुकसान के संकेत

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) पर्यटन मंत्रालय ने सोमवार को संसद को सूचित किया कि पर्यटन क्षेत्र पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव का आकलन करने के लिए कोई औपचारिक अध्ययन नहीं किया गया है, लेकिन हितधारकों से बातचीत के बाद इस तरह का संकेत मिला है कि इस क्षेत्र को राजस्व के लिहाज से बड़ा नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें: मांड्या मंदिर के पुजारियों की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पर्यटन क्षेत्र के व्यापक रूप से असंगठित होने के कारण आने वाले समय में ही प्रभाव का आकलन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने किया ट्वीट, अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, ज…

उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र पर और नौकरियां जाने पर कोरोना वायरस संकट के प्रभाव का कोई औपचारिक अध्ययन नहीं कराया गया है। हालांकि इस उद्योग के हितधारकों के साथ अनेक दौर की बातचीत और मंथन से संकेत मिलता है कि राजस्व, विदेशी मुद्रा और नौकरियों का बड़ा नुकसान हुआ है।’’

पटेल ने कहा, ‘‘सेक्टर की अत्यंत असंगठित प्रकृति के मद्देनजर आंकड़ों के लिहाज से आकलन करने में कुछ समय लग सकता है।’’

ये भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के मामले 48 लाख के पार, मृतक संख्या 79,722 हुई