कोविड-19: कर्नाटक में दस दिन के लिेय रात्रि कर्फ्यू प्रभावी

कोविड-19: कर्नाटक में दस दिन के लिेय रात्रि कर्फ्यू प्रभावी

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

बेंगलुरू, 28 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा घोषित ”रात्रि कर्फ्यू” मंगलवार रात 10 बजे से पूरे राज्य में प्रभावी हो गया है।

रात्रि कर्फ्यू प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह 7 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।

राज्य में कोविड-19 समूहों और ओमीक्रोन मामलों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है और ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या फिलहाल 38 तक पहुंच गी है।

सरकार ने कहा है कि वह राज्य में संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए अतिरिक्त रोकथाम के उपाय कर रही है।

भाषा

जोहेब माधव

माधव