कोविड-19: दिल्ली में बीते 15 दिन में घरों में पृथक रहने वाले रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत कम हुई

कोविड-19: दिल्ली में बीते 15 दिन में घरों में पृथक रहने वाले रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत कम हुई

कोविड-19: दिल्ली में बीते 15 दिन में घरों में पृथक रहने वाले रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत कम हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: December 11, 2020 12:05 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में घरों में पृथक-वास में रहने वाले कोविड-19 रोगियों की संख्या बीते 15 दिन के दौरान 50 प्रतिशत कम होकर 11,541 रह गई है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इसके अलावा निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को ऐसे क्षेत्रों की संख्या 6,460 थी, जो बृहस्पतिवार को 6,430 पर आ गई।

दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई थी जब एक दिन में संक्रमण के 5,673 नए मामले सामने आए थे। वहीं आठ नवंबर को 7,745 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण के कुल 74,000 नए मामले सामने आए थे।

 ⁠

11 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 8,593 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,575 नए सामने आए, जो तीन महीने में सबसे कम हैं। राजधानी में संक्रमण दर गिरकर 3 प्रतिशत से कम रह गई है।

भाषा जोहेब उमा

उमा


लेखक के बारे में